सुल्तानपुर लगभग ढाई घंटे विलम्ब से सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुँची तुलसी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने अयोध्या के लिए किया रवाना।कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने किया भारत माता की जयघोष।बताते चलें कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर प्रयागराज तक आने वाली ट्रेन संख्या 12229 तुलसी एक्सप्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गाँधी के प्रयास से अब सप्ताह में 2 बार सोमवार व बुधवार को प्रातः 10 बजकर 56 मिनट पर सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या जाएगी।हालांकि आज ट्रेन को सांसद मेनका गाँधी को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करना था लेकिन तुलसी एक्सप्रेस के लगभग ढाई घंटे विलम्ब से सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की सूचना मिलने पर कार्यक्रम तब्दीली हुई और ढाई घंटे बाद सुल्तानपुर पहुँची तुलसी एक्सप्रेस को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,सभासद दिनेश चौरसिया सहित काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता एवं रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी रहे |