गुरुद्वारे में उन्हें तलवार और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित। विभाजन विभीषिका की पोस्टर प्रदर्शनी का डीएम जसजीत कौर, प्रांत प्रचारक रमेश, नपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और एसपी सोमेन बर्मा ने किया अवलोकन। विभाजन स्मृति पट्टीका पर फूलमाला अर्पित कर विभाजन विभीषिका की याद में हुआ पौधरोपण। डीएम ने गुरुद्वारा में अपने परिवार द्वारा सहे गए विभाजन विभीषिका का का दर्द भी किया साझा। नानिहाल और मामा की बातों को किया याद।