भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर सोनकर समाज ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, रोड से गुजरने वाली झांकियों पर शरबत और कचालू का वितरण भी किया।दरअसल आज करौंदिया चौराहे पर स्टाल लगाकर शहर की तरफ जाने वाली झांकियों में शामिल लोगों के लिए शरबत और कचालू वितरण करने की व्यवस्था की गई थी।सोनकर समाज के “अध्यक्ष” धर्मेंद्र सोनकर की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया उसके बाद शरबत वितरण का कार्यक्रम चालू किया।हजारों की संख्या उमड़े जनसैलाब का नजारा आज करौंदिया चौराहे की शान बढ़ा रहा था।समाजसेवी धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि बाबा साहब का जन्मवोत्सव किसी त्योहार से कम नही है।हमे उनके जीवन काल से सदैव शिक्षा ही मिलती है।वही दूसरी तरफ भाजपा के अनुसूचित जाति के नगर अध्यक्ष शिवराम सोनकर उर्फ गोपाल साईं ने भी करौंदिया में पहली बार डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया था।करौंदिया के साई धाम परिसर में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।उसके शिवराम सोनकर द्वारा करौंदिया मोहल्ले में शरबत वितरण किया गया।इस मौके पर डॉ बबलू सोनकर,राहुल सोनकर पत्रकार,सुनील कनौजिया शिक्षक,सज्जन सोनकर,सुकई सोनकर समाजसेवी,रज्जन सोनकर,गौतम कुमार,अशोक सोनकर,अखिलेश सोनकर,शिवकांत सोनकर उर्फ शिवा,शनि सोनकर,विशाल सोनकर,शीतल सोनकर,चरन जीत सोनकर,जमुना सोनकर,दलसिंगार सोनकर,गनपत सहाय सोनकर आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।