spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सौतेली मां ने बच्ची को नाखूनों से नोंचा,पैरों पर भी मारे डंडे; चेहरे, गले पर निशान; पिता को देखकर फूट-फूटकर रोई

सहारनपुर में सौतेली मां के 5 साल की मासूम को टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। मां उसे रोज-मारती पीटती है। बच्ची डर के चलते किसी से कुछ नहीं कहती, लेकिन मंगलवार को उसने हद कर दी। मासूम बच्ची को मां ने नाखूनों से नोंचा। उसके चेहरे, गले और पूरे शरीर में इसके निशान हैं। इतना ही नहीं डंडों से उसके पैरों में भी मारा।

काम से पिता के लौटने पर उसने रोते हुए अपनी मां के जुल्मों के बारे में पिता को बताया। पिता ने उसका इलाज कराया। उनका कहना है कि वह पुलिस से इसकी शिकायत करेंगे। मामला सहारनपुर के विकासखंड मुजफ्फराबाद के गांव कुरडीखेड़ा का है।

जख्मी चेहरा देखकर आंखों से छलक पड़े आंसू
इसरार ने आगे बताया, ”3 दिसंबर की शाम को जब काम से घर लौटा तो बेटी घर के बाहर मायूस बैठी थी। वैसे वह दूर से देखकर मेरे पास आ जाती थी, लेकिन आज वह मेरे पास नहीं आई। इसके बाद मैं उसके पास गया। देखा चेहरे और गले पर नाखूनों से नोंचने के निशान थे। पैरों पर भी चोट के निशान थे। ये देखकर मेरी आंखों में भी आसूं आ गए।

उसके चेहरे पर मायूसी और आंखों में कई सवाल थे। मानों कह रही हो- अब्बू आपने दूसरा निकाह क्यों किया। हम दोनों ही आपस में अपना सुख-दुख बांट लेते। बहरहाल, मैंने पूछा बेटी क्या हुआ। ये सुनते ही वह फूट-फूटकर रोने लगी। मैंने उसे चुप कराया। इसके बाद सौतेली मां के टॉर्चर करने की बात मुझे बताई। मुझे समझ में नहीं रहा क्या करूं।”

इंस्पेक्टर बोले- शिकायत मिलेगी तो करेंगे कार्रवाई
इसरार ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि मैं इस मामले की शिकायत पुलिस से करुंगा। वहीं, थाना बिहारीगढ़ इंस्पेक्टर बीनू सिंह का कहना है कि परिवार के किसी सदस्य के मेरे पास आने के बाद ही मैं कुछ कर सकता हूं। पारिवारिक मामले में पिता को आगे आकर शिकायत करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles