ग्रेटर नोएडा में पुलिस एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
48

  • ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
  • पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी चलाई गोली।
  • 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली।
  • पुलिस ने घायल बदमाश को किया गिरफ्तार, अस्पताल में कराया भर्ती।
  • इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस कर रही है मामले की जांच

ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय सोनू उर्फ निजाम, निवासी नई बस्ती पट्टी मुडाला नाला, कस्बा व थाना खेकड़ा, बागपत के रूप में हुई है।

पैर में गोली लगने से इनामी बदमाश घायल

पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम बसंतपुर बागर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर आता एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। पुलिस के रुकने के इशारे पर वह भागने लगा।

पुलिस कर्मियों पर की थी फायरिंग

पुलिस ने जब पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में चलाई गई पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया। जांच में पता चला कि आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

आरोपी के कब्जे से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। जांच में सामने आया कि सोनू उर्फ निजाम ने वर्ष 2022 में अपने आठ साथियों के साथ मिलकर लोहे की चद्दरों से भरे ट्रक में लूट की थी। पूर्व में पुलिस ट्रक और माल के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, लेकिन सोनू तीन साल से फरार चल रहा था।

कई गंभीर मामलों में आरोपी

आरोपी गाजियाबाद, बागपत और गौतमबुद्ध नगर में सात से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस का बयान

एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने कहा, “पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here