होली खेलने के पश्चात नदी में रंग छुड़ाने के लिए नहाने गए 4 लोग नदी में डूबे 3 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई जबकि चौथे व्यक्ति की तलाश जारी गोमती नदी में होली खेलने के बाद नदी में नहाकर रंग छुड़ाने के लिए नहा रहे चार लोग नदी में डूब गए गोमती ऩदी सीताकुंड घाट पर नहा रहे (१)गया प्रसाद सन ऑफ राम सहाय साहू उम्र 40 वर्ष गांधी स्कूल बाद मंडी खैराबाद सुलतानपुर(२) शक्तिपुत्र राठौर निवासी शाहगंज सुल्तानपुर (३)अमित राठौर सुल्तानपुर(४) लालू यादव अवनीश यादव निवासी अंबे नगर योगीवीर सुल्तानपुर चार लोग नदी में रंग छुड़ा रहे थे कि अचानक नदी में डूब गए जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई पुलिस व गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जबकि चौथे व्यक्ति की तलाश नदी में जारी।