spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

800 दुकानें जलने के बाद व्यापारियों का दर्द:बोले-सामान तक निकालने नहीं दिया, बुझाने में देरी की; ईद पर मंगाए थे अरबों के कपड़े

यूपी के सबसे बड़े कपड़ा बाजार कानपुर में शुक्रवार रात एक बजे आग लगी। दोपहर एक बजे तक आग बुझाई नहीं जा सकी। करीब 800 दुकानें आग की जद में हैं। वर्ष 1989 में बनकर तैयार हुआ हमराज कॉम्प्लेक्स में 240 दुकानें हैं। सभी दुकानों में आग लगी है। कपड़ा व्यापारियों का बुरा हाल है। उनका कहना है कि ईद को देखते हुए अरबों रुपए के कपड़े मंगाए थे, सब जलकर राख हो गए।

व्यापारियों ने जताई नाराजगी
कपड़ा व्यापारी ईशान चुग ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे आग लगने की सूचना मिली। ईशान ने बताया कि मसूद कॉम्प्लेक्स में पिंकी सुट्स के नाम से दुकान है। आग सबसे पहले हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी। रात में हम लोग चिल्लाते-चिल्लाते थक गए कि हम लोगों को माल निकालने दिया जाए। तब तक मसूद कॉम्प्लेक्स में आग नहीं लगी थी। किसी ने भी माल निकालने नहीं दिया। आधे घंटे के अंदर मसूद कॉम्प्लेक्स में आग फैल गई। आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।

देरी से शुरू हुई आग बुझाने की कोशिश
कपड़ा व्यापारी बसीर अली ने बताया कि हमराज कॉम्प्लेक्स में एबीए गारमेंट्स के नाम से दुकान है। नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं कि आग बुझाने में कंट्रोल हो गया है, लेकिन आग अभी भी लगी है। दीवारें दहक रही हैं। बगल के सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स में कभी भी आग लग सकती है। करीब 1000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ईद की वजह से हर एक व्यापारी ने करोड़ों रुपए का माल मंगाया था।

15 फीट दूरी पर है आग
सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स के कपड़ा व्यापारी किशन चंद लालवानी ने बताया कि करीब 15 फीट की दूरी पर आग है। दीवारें पूरी तरह धधक रही हैं। थोड़ा माल निकाल पाए हैं। बाकी निकालने से रोक दिया गया है। उनका करीब 1 करोड़ रुपए का माल पूरी तरह बर्बाद हो गया है।

व्यापारी के सामने जल रहीं दुकानें
हमराज कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्थित आस्था कलेक्शन के मालिक कमल लालवानी के सामने उनकी दुकान जल रही हैं। आंखों में गुस्सा और भविष्य की चिंता लिए वे बताते हैं कि आग बुझाने के इंतजाम प्रशासन के पास नहीं हैं।

अब आपको बताते हैं कि आग की वजह से मौजूदा हालात….
हमराज कॉम्प्लेक्स, एआर कॉम्प्लेक्स, मसूद कॉम्प्लेक्स और नफीस टॉवर पूरी तरह आग की जद में हैं। हमराज टॉवर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अगले हिस्से में आग लगी हुई है। पीछे की तरफ मार्केट का कुछ हिस्सा आग से बचा हुआ है। यहां व्यापारी अपना माल निकालने की जद्दोजहद में लगे हैं।

बगल के सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स और अर्जुन टावर आग से बचे हैं। कॉम्प्लेक्स के पिछले हिस्से में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और उनके वर्कर जुटे हैं। जिसको दुकान में जैसे भी मौका मिल रहा है, माल निकालने में जुटा है। कोई टेंपों में माल लाद रहा है तो कोई हाथों से माल दौड़-दौड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटा है। वहीं बगल के कॉम्प्लेक्स में आग बुझाने में फायर टेंडर आग पर काबू पाने में जुटे हैं।

आग की जद में कॉम्प्लेक्स और दुकानें

कॉम्प्लेक्सदुकानें
हमराज कॉम्प्लेक्स240
एआर कॉम्प्लेक्स160
मसूद कॉम्प्लेक्स140
नफीस टावर200
सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स140
अर्जन कॉम्प्लेक्स60

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles