मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को समय से सही बिल उपलब्ध करायें। साथ ही यह भी कहा कि जांच के नाम पर किसी भी उपभोक्ता का उत्पीड़न न हो। उन्होंने कहा कि बिलिंग-कलेक्शन क्षमता बढ़ाने को ठोस प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग में व्यापक सुधार जरूरी है।
योगी ने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर उपलब्ध कराने की है। ठोस प्रयास कर सभी उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर सुनिश्चित किया जाए ताकि उपभोक्ता समय पर बिल का भुगतान कर सके। बकाएदारों से संपर्क किया जाए।
बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान की योजना लागू की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अनावश्यक बिजली कटौती न हो। ट्रांसफार्मर जलने या तार टूटने पर उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए। फीडर वाइज जवाबदेही तय की जाए।