• श्रद्धांजलि सभा: उमेश पाल की दूसरी पुण्यतिथि पर सुलेमसराय स्थित गेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित।
  • फरार लेडी डॉन: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत तीन महिलाएं—शाइस्ता, जैनब और नूरी—अब भी पुलिस की पकड़ से दूर।
  • इनामी अपराधी: शाइस्ता परवीन पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित, पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
  • पुलिस की तलाश जारी: एसओजी और एसटीएफ की टीमें फरार अपराधियों की तलाश में जुटी, अब तक कोई सफलता नहीं।
  • न्याय की मांग: उमेश पाल के परिजनों ने सरकार से फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रयागराज, : अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड की दूसरी पुण्यतिथि पर आज सुबह 10 बजे सुलेमसराय स्थित गेस्ट हाउस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता शामिल हुए और उमेश पाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अब भी फरार हैं तीन लेडी डॉन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम
उमेश पाल हत्याकांड में अभी तक माफिया अतीक अहमद के कुनबे की तीन महिलाएं—शाइस्ता परवीन, जैनब फातिमा और नूरी—फरार हैं। साथ ही, कुख्यात अपराधी बमबाज गुड्डू मुस्लिम का भी कोई सुराग नहीं मिला है। इन सभी की तलाश में पुलिस, एसओजी और एसटीएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

हत्या के बाद दर्ज किया गया था मुकदमा
यह घटना 24 फरवरी 2023 को हुई थी, जब दिनदहाड़े अधिवक्ता उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में उनके सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की भी मौत हो गई थी। इस मामले में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पुत्र असद, पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अरबाज समेत कई आरोपियों के खिलाफ धूमनगंज थाने में हत्या और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

घटना के बाद की पुलिस कार्रवाई
इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने असद समेत कई आरोपियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, जबकि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या काल्विन अस्पताल परिसर में कर दी गई थी। वहीं, पुलिस ने फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया था। शाइस्ता परवीन पर पहले 25 हजार रुपये का इनाम था, जिसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।

शाइस्ता परवीन के दिल्ली में छिपे होने की संभावना
हाल ही में पुलिस ने अतीक अहमद के भांजे जका को मरियाडीह से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि सात महीने पहले उसकी मुलाकात दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मामी शाइस्ता परवीन से हुई थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस को शक है कि शाइस्ता दिल्ली में ही छिपी हो सकती है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ भी फरारी के दौरान दिल्ली में ही छिपते थे, जिससे यह संभावना और भी मजबूत हो गई है। पुलिस इस दिशा में अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

जल्द होगी गिरफ्तारी
एसओजी और एसटीएफ की टीमों द्वारा फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने भरोसा जताया है कि जल्द ही शाइस्ता परवीन, जैनब फातिमा, नूरी और गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने सरकार से मांग की है कि इन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें सख्त सजा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here