राजधानी में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में कुल 33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें सर्वाधिक नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में आए हैं। नवीन ऊर्जा प्रथम स्थान पर निवेश पाने वाला क्षेत्र बन कर उभरा है। नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में 6.33 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हुए हैं, जोकि वर्तमान में करीब कुल निवेश का करीब एक तिहाई है। इसी के साथ नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के विभागों में कुल लगभग दस लाख करोड़ रुपया का निवेश हुआ है।