spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

PFI In UP: वाराणसी से दबोचे गए पीएफआई के दोनों एजेंट 7 दिन तक यूपी एटीएस की रिमांड में, नेटवर्क का होगा खुलासा

PFI In UP यूपी में अपने पैर फैला रहे प्रत‍िबंध‍ित संगठन पीएफआई के दो सदस्‍यों की सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड म‍िली है। दोनों को एटीएस ने वाराणसी से दबोचा था। अब एटीएस दोनों से उनके नेटवर्क साथियों और प्‍लान‍िंग के बारे में पूछताछ करेगी।

वाराणसी से गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दोनों एजेंट परवेज अहमद और रईस अहमद को एटीएस गुरुवार सुबह 10 बजे से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। एटीएस की ओर से बुधवार को यूपी एटीएस के विशेष न्यायालय में दोनों आरोपितों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने की अर्जी दी गई थी।

न्यायालय ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी थी। रिमांड की अवधि 18 मई शाम पांच बजे तक रहेगी। इस दौरान एटीएस दोनों आरोपितों से उनके साथियों के बारे में जानकारी करेगी। इसके साथ ही उन्हें फंडिंग कहां से हो रही थी और कौन लोग नेटवर्क से जुड़े हैं, इसके बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

एटीएस दोनों के मोबाइल फोन से डाटा बरामद करेगी इससे यह पता लगाया जाएगा कि अब तक दोनों किन-किन लोगों के संपर्क में रह चुके हैं। इससे पहले एटीएस ने कई जिलों में रविवार को छापेमारी कर 70 संदिग्धों को हिरासत में लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles