प्रधानमंत्री वाराणसी दौरा सुरक्षा तैयारियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सभी सुरक्षा, स्वच्छता और जनसभा व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह बैठक आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन वाराणसी को निर्देश दिया कि सेवापुरी के बनौली गांव में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए बुनियादी व्यवस्थाएं—पेयजल, टॉयलेट, बैठने की व्यवस्था—समयबद्ध पूरी की जाएं। साथ ही नगर निगम
यह सुनिश्चित करे कि सभा स्थल और मार्गों पर जलभराव या गंदगी न हो।

सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि वाराणसी में चल रही अन्य परियोजनाएं भी
प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित की जाएंगी, अतः सभी विभाग समय से तैयारियां पूर्ण करें।
पुलिस विभाग प्रधानमंत्री के रूट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो और पब्लिक एड्रेस सिस्टम कार्यशील रहे।
मुख्यमंत्री ने श्रावण मास में हो रहे इस आयोजन को व्यवस्थित, सुरक्षित और सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय से तालमेल रखते हुए सभी तैयारियों की अंतिम समीक्षा की जाए।
बरसात की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक, और अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने पीएम के आगमन से जुड़ी तैयारियों की प्रस्तुति दी।
इस प्रकार मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री वाराणसी दौरा सुरक्षा तैयारियां की गहन समीक्षा कर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।