Wednesday, October 16, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

70 जिलों में बारिश आंधी का अलर्ट, कानपुर में बरसात से 26 डिग्री तापमान, तीन दिन का ये है हाल

मौसम का मिजाज सभी को हैरान कर रहा है। मई के पहले दिन यूपी के कई शहरों में बादलों से सुबह हुई। हल्की फुहारों के बीच लोग अपने काम के लिए निकले। पांच मई तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।मौसम का मिजाज बदल रहा है। अप्रैल में कुछ ही दिन तापमान 40 डिग्री के पास पहुंचा। आखिरी सप्ताह में गर्मी से राहत मिली। अब तीन दिनाें तक उमस व गर्मी दूर रहने वाले हैं। मौसम विभाग का दावा है कि आने वाले तीन दिन बादल छाए रहेंगे। यूपी में करीब सभी जिलों में बारिश, आंधी का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

कानपुर में पलटा मौसम

कानपुर में मौसम ने रविवार को एक बार फिर जोरदार पलटी मारी। शनिवार से ही मंडरा रहे मेघों ने रविवार को चुप्पी तोड़ दी और सुबह के बाद रिमझिम बरसात शुरू हो गई। बादलों की गड़बड़ाहट के साथ ही रिमझिम फुहारों ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। कुल 12.4 मिमी वर्षा के साथ अप्रैल माह की विदाई हुई तो पारे ने भी तेजी से गोता लगाया। दिन का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 26 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से 12.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे हवा में गुनगुनी सर्दी का अहसास हुआ और इस सुहाने मौसम के साथ रविवार की छुट्टियों का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। बरसात रुकने पर दोपहर बाद लोग पिकनिक के मूड में आ गए और पार्कों में चहल-पहल बढ़ गई।

पांच मई तक तेज बारिश का अलर्ट

फिलहाल मौसम निदेशालय ने पांच मई तक इसी तरह तेज वर्षा और हवा का अलर्ट जारी किया है। हर साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में तेज गर्मी का अहसास करने वाले शहर के लोग इस बार मौसम में हो रहे तीव्र बदलाव पर आश्चर्य कर रहे हैं। मानों वैशाख में ही सावन ने घुसपैठ कर दी हो। पूरा अप्रैल लगभग भीगा-भीगा ही रहा और 60.2 मिमी वर्षा हुई। सीएसए के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में पिछले दो दशक के दौरान हर साल मामूली बारिश होती रही है। इस दौरान यह दूसरा मौका है जब इतनी ज्यादा बरसात हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles