Friday, November 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

एसटीएफ का दारोगा बनकर धमकाने वाले प्राइमरी शिक्षक समेत दो गिरफ्तार

एसटीएफ का दारोगा बनकर
हास्टल संचालक को धमकाने वाले दो आरोपितों को बीबीडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि हास्टल के पास एक कैफे में हुए विवाद संबंधी फुटेज हासिल करने के लिए फर्जी दारोगा बन वहां धमकाया था। एक आरोपित प्राइमरी शिक्षक है।

बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि फुटेज, मोबाइल नंबर व एसयूवी के नंबर के आधार पर बलिया निवासी अभिषेक श्रीवास्वत व उसके साथी विजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। अभिषेक इंदिरानगर में रहता है। वह प्राइमरी में टीचर है। कुशीनगर में उसकी तैनाती है। इंस्पेक्टर ने बताया कि हास्टल के बगल में भानू सिंह का स्काई लाइट कैफे है। उसके सीसी कैमरों की डीवीआर हास्टल में ही लगी है। छह मार्च को बीबीडी विवि के छात्र अतुल राज अपनी बर्थ डे पार्टी करने वहां

गए थे, तभी भानू सिंह से विवाद हो गया
था। आरोप है कि भानू ने पिस्टल से फायर
भी किया था। भानू और उसके साथियों पर
मुकदमा दर्ज कराया था। अतुल व उसके
साथी सीसी फुटेज मांगने गए थे, लेकिन
राहुल जायसवाल ने फुटेज देने से मना कर
दिया था। अतुल के दोस्त अभिषेक दारोगा
बन फुटेज लेने गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles