कांग्रेस लीडर राहुल गांधी मंगलवार को बिहार के दौरे पर थे। तेजस्वी यादव ने उनकी आगवानी की। तेजस्वी बिहार में मेजबान थे तो राहुल मेहमान बने। लंच के समय कुछ और लोग भी साथ हो गए। मसलन पाटलिपुत्र से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य ने भी साथ लंच किया। इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में चारों लोग आपस में बात करते दिख रहे हैं। बातचीत का मुद्दा भी सुनाई दे रहा है। लंच के मेन्यू की बात करें तो चावल और अन्य चीजों के अलावा राहुल गांधी का प्रिय बिहारी मटन भी उसमें शामिल है।
राहुल-तेजस्वी जीत के प्रति आश्वस्त
डायनिंग टेबल पर बतकही में इंडिया ब्लॉक के दोनों नेता जीत के प्रति आश्वस्त दिखते हैं। उन्हें सरकार बनने की पूरी उम्मीद है। राहुल पूछते हैं कि बिहार में क्या होगा। तेजस्वी यादव जवाब देते हैं- हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि परिणाम चौंकाने वाले होंगे। मीसा भारती तो राहुल को यहां तक सुझाती हैं कि सबसे पहले सरकार को क्या करना होगा। वे कहती हैं- सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म कीजिएगा। राहुल जवाब देते हैं- सरकार बनते ही उस योजना का कागज फाड़ कर फेंक देंगे। यह भी अनुमान गूंजता है कि मोदी को इस बार 150 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। मीसा तो यह भी कहती हैं कि अब तक उन्होंने कई चुनाव देखे हैं। इस बार मोदी के खिलाफ युवाओं में भारी उबाल है। तेजस्वी ने पांच लाख नौकरियां दी हैं तो इसका व्यापक असर युवाओं पर पड़ा है। उनकी सभाओं में युवाओं की भीड़ उत्साहपूर्वक जुट रही है।




