Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

वेस्टइंडीज की धरती पर अश्विन ने रचा इतिहास

आईसीसी के नंबर-1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही इतिहास रच दिया है। डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कैरेबियाई टीम ने 38 रन के स्कोर में ही अपने शुरुआती दोनों विकेट गंवाए। वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपॉल का विकेट लेते ही अश्विन ने खास मुकाम अपने नाम किया। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।

दरअसल, आर अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में तेजनारायण चंद्रपाल का विकेट लेते ही वेस्टइंडीज की धरती पर इतिहास रच दिया। वह टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है, जिन्होंने पिता-बेटे की जोड़ी को आउट किया है। बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारयण को साल 2011 में नई दिल्ली में LBW आउट किया था। वहीं, पूरे 12 साल बाद आर अश्विन ने IND vs WIके पहले टेस्ट में उनके बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट कर ये खास मुकाम अपने नाम किया।

बता दें कि आर अश्विन अगर 1 विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट भी पूरे हो जाएंगे। ऐसे में अश्विन के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट और 4 हजार रन बनाने का दोहरा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बनने का भी सुनहेरा मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles