Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Ishant Sharma ने इन 3 तेज गेंदबाजों को बताया भारत का भविष्‍य

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी सेक्शन चिंता का विषय बनता जा रहा है। जहां एक तरफ इशांत शर्मा को बढ़ती उम्र के चलते मौका नहीं मिल रहा है तो दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी के चलते लगातार मैदान से बाहर चल रहे है।

बता दें कि अगले महीने भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में टेस्ट और वनडे स्क्वॉड का एलान किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए उमेश यादव को ड्रॉप किया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को टेस्ट और वनडे में मौका मिला है। इस बीच इशांत शर्मा ने 3 तेज गेंदबाजों को भारत का भविष्य बताते हुए एक बयान दिया है।

इशांत ने रवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट के दौरान तीन गेंदबाजों का नाम लिया, जिसने उन्हें उम्मीद है कि अगर इन गेंदबाजों को सही गाइड किया जाए तो ये भविष्य में भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ सकते हैं।

इंशात ने कहा, अगर आप उन्हें मौका दे तो उमरान मलिक के पास वो क्षमता है कि वह लंबे समय तक भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके अलावा अर्शदीप सिंह के पास टैलेंट की कमी नहीं है। इशांत शर्मा ने इसके अलवा मुकेश कुमार का नाम लिया, जो आईपीएल में उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles