Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सर्वोदय विद्यालयों में तकनीकी आधारित शिक्षा पर जोर:AI के जरिए मेधावी बनेंगे नौनिहाल, 9 मई से होगी योजना की शुरुआत

यूपी में सर्वोदय विद्यालयों के 35 हजार बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पढ़ाई करेंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही यानी हाइब्रिड मोड में तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से ठोस शैक्षिक नींव तैयार की जा रही है।

प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित 105 सर्वोदय विद्यालयों के बच्चों का भविष्य तकनीक आधारित शिक्षा से संवरेगा। बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक सिखाई जाएगी। स्मार्ट क्लास में बच्चों को थ्रीडी वीडियो, हाई रेजोल्यूशन इमेज के जरिए विषयों को रोचक तरीके से पढ़ाया जाएगा। कठिन से कठिन सवालों को आसानी से समझाया जाएगा।

इस संबंध में समाज कल्याण विभाग और एम्बाइब सीएसआर के बीच समझौता हुआ है। इसके तहत कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं को ऑनलाइन कंटेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एम्बाइब मोबाइल एप के माध्यम से मुफ्त सिखाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जेईई व नीट की तैयारी में कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों को प्रतियोगी सामग्री और अभ्यास प्रश्न उपलब्ध कराए जायेंगे।

9 मई से होगी शुरुआत

इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत 9 और 10 मई से होगी। विज्ञान और गणित के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। ये ट्रेनर ई-लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम और ई-कंटेंट का प्रयोग कर स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles