अंगद बेदी की वजह से जुड़ीं सागरिका-जहीर की राहें, ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी

0
161

  • ‘चक दे इंडिया’ फेम सागरिका घाटगे ने अपनी लव स्टोरी का किया खुलासा
  • पहली मुलाकात में जहीर खान रहे थे चुप, सागरिका ने साझा किया दिलचस्प किस्सा
  • अंगद बेदी बने कपल के क्यूपिड, सागरिका-जहीर के रिश्ते को आगे बढ़ाने में निभाई अहम भूमिका
  • क्रिकेट और बॉलीवुड का खूबसूरत संगम: जहीर और सागरिका की अनकही प्रेम कहानी
  • सागरिका घाटगे ने बताया कैसे जहीर खान से दोस्ती ने लिया प्यार में बदलने का मोड़

मुंबई, – बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की लव स्टोरी एक झटके में नहीं, बल्कि धीरे-धीरे आगे बढ़ी थी। सागरिका, जो कि 2007 की सुपरहिट फिल्म चक दे! इंडिया से मशहूर हुई थीं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह अंगद बेदी ने उनके रिश्ते को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

जब जहीर खान रहे चुप, सागरिका को पसंद था उनका अंदाज़

सागरिका ने बताया कि जब उनकी पहली बार जहीर से मुलाकात हुई, तो जहीर उनसे बात करने में हिचकिचा रहे थे। कई बार मिलने के बावजूद वह दूरी बनाए रखते थे। इस पर सागरिका ने कहा, “हम कई बार मिले, लेकिन जहीर मुझसे बात भी नहीं करते थे। मेरे आसपास के लोग उनसे कहते थे, ‘वो उस तरह की लड़की है’।”

उन्होंने आगे बताया कि जहीर पहले से ही उनके बारे में एक खास राय बना चुके थे, जिस कारण वे बातचीत करने से बचते थे। हालांकि, जहीर की इस झिझक के बावजूद सागरिका को उनका जेंटलमैन अंदाज काफी पसंद आया।

अंगद बेदी बने क्यूपिड, बढ़ाई लव स्टोरी

सागरिका ने खुलासा किया कि अंगद बेदी ने उनकी लव स्टोरी को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने कहा, “अगर अंगद न होते, तो शायद हमारी लव स्टोरी इतनी जल्दी आगे नहीं बढ़ती।” उनके अलावा, खेल के प्रति दोनों के प्यार ने भी उनके रिश्ते को मजबूत किया।

खेल से जुड़ी रही दोस्ती, पैडल टेनिस बना खास कनेक्शन

सागरिका और जहीर दोनों खेल प्रेमी हैं और पैडल टेनिस खेलते थे। सागरिका ने हंसते हुए बताया, “मैं हमेशा जहीर से कहती थी कि मुझे जैक की टीम में नहीं रहना, क्योंकि हम एक-दूसरे से झगड़ते रहते थे। अगर कोई भी शॉट मिस कर देता, तो हम गुस्सा करने लगते थे। हमारा रिएक्शन ऐसा होता था जैसे ‘तुमसे ये कैसे छूट गया?’ “

2017 में रचाई शादी, फैंस कर रहे पैरेंट बनने का इंतजार

सागरिका और जहीर ने पहली बार 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। इसके बाद दोनों ने 2017 में शादी कर ली। अब उनकी शादी को 8 साल हो चुके हैं, और दोनों आज भी एक-दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। हालांकि, दोनों अभी तक माता-पिता नहीं बने हैं, और उनके फैंस इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सागरिका

सागरिका घाटगे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर पति जहीर खान के साथ खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं और उनकी लव स्टोरी आज भी चर्चा में बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here