‘हीरो नंबर 1’ की पत्नी 12 साल से मना रही हैं अकेला जन्मदिन, आखिर क्या है वजह?

0
186

  • सुनीता आहूजा का बड़ा खुलासा – 12 साल से अकेले मना रही हैं अपना जन्मदिन, वजह जानकर चौंक जाएंगे फैंस।
  • ‘8 बजते ही बोतल खोल लेती हूं…’ – सुनीता आहूजा के इस बयान ने मचाया तहलका, क्या है इसके पीछे की कहानी?
  • गोविंदा और सुनीता के रिश्ते पर सवाल? – इंटरव्यू में किए गए खुलासे से फैंस हुए हैरान।
  • ग्लैमर की दुनिया से दूर, अलग-थलग ज़िंदगी? – सुनीता आहूजा की निजी ज़िंदगी को लेकर बड़ा खुलासा।
  • इंटरव्यू के बाद फैंस में हलचल – सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, गोविंदा और सुनीता को लेकर उड़े कई कयास।

मुंबई, – हिंदी सिनेमा के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा अपनी बेबाकी और खुले विचारों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘कर्ली टेल्स’ के साथ हुए इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी, शराब के प्रति अपने लगाव और जन्मदिन मनाने के अनोखे अंदाज के बारे में खुलकर बातचीत की। उनकी बातें सुनकर फैंस और दर्शक हैरान रह गए।

बार काउंटर है घर में सबसे पसंदीदा जगह

बातचीत के दौरान सुनीता आहूजा ने खुलासा किया कि उनके घर में उनकी सबसे पसंदीदा जगह उनका बार काउंटर है। उन्होंने बताया कि उन्हें खास मौकों पर शराब पीना पसंद है, जैसे कि उनके बच्चों के जन्मदिन या फिर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान। मजाकिया अंदाज में उन्होंने बताया कि गोविंदा उन्हें ‘घर का धरम जी’ कहकर बुलाते हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वे रोज शराब नहीं पीतीं, बल्कि सिर्फ रविवार को इसे एंजॉय करती हैं, जिसे वे अपना ‘चीट डे’ मानती हैं।

12 साल से अकेले सेलिब्रेट कर रही हैं जन्मदिन

सुनीता आहूजा के जन्मदिन मनाने का अंदाज भी काफी अलग है। उन्होंने बताया कि पिछले 12 सालों से वे अपना जन्मदिन अकेले मना रही हैं। जहां आमतौर पर लोग इस खास दिन को परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं, वहीं सुनीता को खुद के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है। उनका मानना है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों और परिवार को दी है, लेकिन अब जब बच्चे बड़े हो चुके हैं, तो वे अपने लिए जीना चाहती हैं।

रात 8 बजे खोलती हैं शराब की बोतल, फिर केक काटती हैं

सुनीता के अनुसार, वे अपने जन्मदिन की शुरुआत मंदिर या गुरुद्वारे में जाकर प्रार्थना करने से करती हैं। इसके बाद वे दिनभर खुद के साथ वक्त बिताती हैं और किसी को भी अपने इस खास दिन में शामिल नहीं करतीं। लेकिन उनकी सबसे खास आदत रात 8 बजे से शुरू होती है। उन्होंने बताया, “जैसे ही घड़ी में रात के 8 बजते हैं, मैं शराब की बोतल खोलती हूं, केक काटती हूं और खुद के साथ इस पल को एंजॉय करती हूं।”

खुद के लिए जीने का दिया संदेश

सुनीता आहूजा ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि हर इंसान को अपनी खुशी के लिए भी समय निकालना चाहिए। उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल और आदतों को लेकर ईमानदारी से अपनी राय रखी, जिससे कई लोग प्रेरित हो सकते हैं। उनका मानना है कि जिंदगी सिर्फ परिवार और जिम्मेदारियों के लिए ही नहीं, बल्कि खुद के लिए भी होनी चाहिए।

उनकी इस बेबाकी और खुलेपन ने एक बार फिर से उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। सुनीता आहूजा का यह खुलासा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग उनकी सोच और जीवनशैली को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here