Friday, November 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

गरीबों की दुआएं देती है हमें काम करने का हौसला : मेनका गांधी |

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर दौरे के तीसरे अंतिम दिन पं रामनरेश त्रिपाठी सभागार में 174 लाभार्थियों को पीएम मुद्रा योजना के तहत आठ करोड़ 70 लाख रुपए का ऋण वितरित किया। इस दौरान श्रीमती गांधी ने 51 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया। श्रीमती गांधी ने धम्मौर बाजार में 81 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित उप डाकघर का लोकार्पण कर जनपद वासियों को एक और सौगात दी। इस अत्याधुनिक डाकघर से क्षेत्र के नागरिकों को आधार कार्ड,स्पीड पोस्ट, बचत खाता संबंधी कई बचत योजनाओं एवं जीवन बीमा आदि का सीधा लाभ 15 हजार नागरिक ले सकेंगे।लोकार्पण के अवसर पर श्रीमती गांधी ने सुकन्या समृद्धि योजना के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया।मीडिया से बातचीत में श्रीमती गांधी ने बताया कि वर्ष 2019 से अब तक 8 लाख 90 हजार नागरिकों को मुद्रा योजना का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पीएम मुद्रा योजना से बड़ी संख्या में युवा अपने बिजनेस को आगे बढ़ाकर आत्मनिर्भर हो रहे हैं।श्रीमती गांधी ने बताया कि धम्मौर में नए डाकघर के लिए कई वर्षों से प्रयासरत थी।उन्होंने कहा कि जिले में अभी कई बाजारों में नए डाकघर का निर्माण प्रस्तावित है। श्रीमती गांधी ने शनिवार को 19•66 करोड़ की लागत से बन रही कुड़वार- इस्लामगंज- धम्मौर टू लेन मार्ग (लम्बाई 7•86 किमी•) का निरीक्षण भी किया।उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मजबूत व गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए निर्देशित किया। सांसद श्रीमती गांधी ने इसौली विधानसभा के परवर भार में भारत सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर जनसंवाद करते हुए कहा गरीबों की दुआएं हमें काम करने का हौसला देती हैं। श्रीमती गांधी ने बताया 10 – 15 गांवों को छोड़कर वह जनपद के 11सौ गांवों में दौरा कर चुकी हूं।कई गांव में दो से तीन दफा जा चुकी हूं। उन्होंने कहा मैं बिना जाति कौम पूछे सबका काम करती हूं।और हमें खुशी तब मिलती है जब उसी समय समस्या का समाधान हो जाता है। *श्रीमती गांधी ने प्रधानमंत्री की पीएम आवास योजना की सराहना करते हुए कहा अबतक 1•40 लाख गरीबों को आवास दिया जा चुका है।आने वाले तीन – चार महीनों में बचे हुए 1 लाख गरीबों को और आवास दिए जाएंगे। उन्होंने कहा *प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार गरीबों को मजबूत करने का काम कर रही है।* सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचंद्र मिश्रा ने सांसद श्रीमती गांधी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा की सांसद अपने क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए सदैव चिंतित रहती हैं। उन्होंने कहा सांसद महीने में दो बार 3 दिन के लिए आती हैं और सैकड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान करती हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने केंद्र सरकार के तमाम कार्यों व योजनाओं की चर्चा की।उन्होंने सांसद की तारीफ करते है कहा कि वह सदैव अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहती हैं। मंडल अध्यक्ष नंदलाल पाल आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया।सांसद श्रीमती गांधी धनपतगंज ब्लॉक के रामनगर ग्राम गांव पहुंचकर दिव्यांग राम आचार्य दुबे के तीसरे नंबर की बेटी की शादी की पूर्व संध्या पर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर डीएम जसजीत कौर भी मौजूद रही। आज विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व विधायक तेजभान सिंह,काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संत बख्स सिंह चुन्नू,शशिकांत पाण्डे,विजय त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, विकास शुक्ला,महेश सिंह, अशोक सिंह, नन्दलाल पाल, शिव कुमार यादव आदि मौजूद रहे। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी शनिवार को देर शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles