मेंहदावल के मंझरिया गांव के उत्कर्ष श्रीवास्तव को सीएम योगी करेंगे सम्मानित
बरेली में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयी वालीबाल अंडर-17 प्रतियोगिता में किया था बेहतरीन प्रदर्शन
संतकबीर नगर जिले के मेंहदावल तहसील क्षेत्र के मंझरिया गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बरेली में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयी वालीबाल अंडर-17 प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता छह से दस नवंबर तक चार दिन तक चली, जिसमें 68 टीमों ने हिस्सा लिया था।
उत्तर प्रदेश की टीम ने इस प्रतियोगिता में सात में से छह मैच जीते, जबकि फाइनल मुकाबले में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद यूपी की टीम उप विजेता रही। फाइनल में यूपी का मुकाबला विद्या भारती टीम से था।
उत्कर्ष श्रीवास्तव गोरखपुर के शारदापुरी कालोनी के निवासी हैं। उनके पिता प्रदीप श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार हैं और मां पूजा श्रीवास्तव गृहिणी हैं। उत्कर्ष का शानदार प्रदर्शन राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता को सराहते हुए उन्हें आगामी 10 दिसंबर को सम्मानित करने की घोषणा की है। यह सम्मान महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर दिया जाएगा, जिसमें राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस सम्मान में राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 2,100 रुपये और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 3,100 रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
उत्कर्ष के शानदार प्रदर्शन पर जिले के प्रमुख नेताओं और अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मेंहदावल के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी, धनघटा के विधायक गणेश चंद्र चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राहुल श्रीवास्तव, डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी सत्यजीत गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व जय प्रकाश, एएसपी सुशील कुमार सिंह, सीडीओ जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उत्कर्ष को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।