Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

कानपुर में रवि किशन का रोड शो, हिंदू समाज के अपमान पर किया तीखा हमला

  1. 2012 से भाजपा को है इस सीट पर जीत का इंतजार, उपचुनाव में नजरें टिकीं
  2. इरफान सोलंकी की पत्नी सपा से इस सीट पर प्रत्याशी, चुनावी मैदान में उतरीं

सांसद रवि किशन ने सोमवार को कानपुर में जोरदार रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने सीसामऊ विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल को लेकर बीजेपी के पक्ष में समर्थन मांगा और कहा, “एक-एक हिंदू अयोध्या के बाद जागृत हो चुका है। सीसामऊ में केवल विशेष वर्ग के लिए काम हुआ है। हिंदुओं को हमेशा असम्मानित किया गया है, अब इसका बदला अयोध्या के बाद कानपुर में लिया जाएगा।”

रवि किशन ने दावा किया कि “कानपुर में कमल खिलेगा, जय श्री राम होगा”। उन्होंने आगे कहा कि इरफान सोलंकी, जो वर्तमान में सपा से सीसामऊ सीट पर हैं, “वो जमीन हड़पने वाले अपराधी हैं” और अब हिंदुओं को अपने अपमान का बदला लेना है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि “हिंदू बनकर वोट करना है। एक रहोगे तो नेक रहोगे, बंटोगे तो कटोगे।”

‘अबकी चूके तो जीवन भर पछताओगे’
रवि किशन ने चुनावी अभियान को लेकर कहा, “आप कहो तो जीत की माला पहिनाई जाएगी और माला सुरेश अवस्थी को पहनाई जाएगी। अबकी चूके तो जीवन भर पछताओगे।” उन्होंने कानपुरवासियों से अपील की कि “अयोध्या के बाद अब सबका फर्ज है कि कानपुर हिंदुओं की एकता का शंखनाद करें।”

सीसामऊ सीट पर भाजपा की रणनीति
सीसामऊ विधानसभा सीट 2012 से सपा के इरफान सोलंकी के पास है। आगजनी के मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद उपचुनाव की घोषणा की गई थी। इस सीट पर सपा ने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने पुराने कार्यकर्ता सुरेश अवस्थी पर भरोसा जताया है। चुनावी प्रचार में भाजपा ने घर-घर दस्तक देने की रणनीति अपनाई है और मतदान की तिथि 20 नवंबर को होने वाली है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो और समर्थन
कानपुर में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 नवंबर को दर्शनपुरवा में 127 भाजपाइयों से मुलाकात की और 16 नवंबर को रामबाग से संगीत टाकीज तक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने 123 कार्यकर्ताओं से समर्थन प्राप्त किया। भाजपा के रोड शो में उमड़ी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि “बंटोगे तो कटोगे” और इस संदेश के साथ माहौल बनाने में सफलता प्राप्त की।

सपा की जनसभा पर तंज
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की 13 नवंबर को जीआइसी मैदान में हुई जनसभा में खाली कुर्सियों पर तंज करते हुए कहा कि “अखिलेश की सभा में कुर्सियां खाली थीं, जबकि भाजपा के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ जुटी है।”

पीएम मोदी के रोड शो से तुलना
सीएम योगी के रोड शो को लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से भी ज्यादा दमदार मान रहे हैं। रामबाग से संगीत टाकीज तक का रोड शो जनता के उत्साह और समर्थन के कारण चर्चाओं में रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles