Friday, May 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

नदी महोत्सव के जरिये गंगा-गोमती सफाई अभियान से जुड़ा किन्नर समाज

नमामि गंगे कार्यक्रम योगी सरकार के अविरल गंगा अभियान को धार दे रहा है। सत्ता संभालने के बाद से लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नदियों की स्वच्छता और तटों के सुंदरीकरण के प्रति संजीदा हैं। उनके प्रयासों का असर भी दिख रखा है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्वत के निर्देश पर राज्य की प्रमुख नदियों के किनारे नदी महोत्सव के आयोजन हो रहे हैं। समाज के विभिन्न वर्गों को इस आयोजन से जोड़ने की कमान प्रमुख सचिव ने राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के सचिव डॉ. बलकार सिंह को सौंपी है।

नदी सफाई अभियान के जरिये जहां आम जनता को जागरूक किया जा रहा है वहीं किन्नर समाज को भी मुख्य धारा से जोड़ने का अनूठा प्रयास रविवार को राजधानी में गोमती किनारे मनकामेश्वर उपवन घाट पर सामने आया। यहां राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के तहत मकर संक्रांति पर आयोजित नदी महोत्सव कार्यक्रम उस समय यादगार बन गया जब ट्रान्सजेन्डर्स वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष शिवेन गुरेजा ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने गंगा और गोमती की सफाई में किन्नर समाज को भागीदार बनाने के साथ आम लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।

राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के अपर परियोजना निदेशक प्रवीण मिश्र की उपस्थिति में आयोजित नदी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने। शामिल लोगों ने दीपों की रंगोली से तट को जगमगाया और मन्त्रों के उच्चारण के बीच गोमती आरती में भी पूरी आस्था के साथ जुटे। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरि ने गोमती आरती कराई। कार्यक्रम में नदी सफाई से जुड़े स्वयंसेवी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles